थर्मल कोल का आयात रोकेगा : प्रह्लाद जोशी


केवडिया:गुजरात Gujrat:, 18 फरवरी । केन्‍द्रीय कोयला तथा खान मंत्री  प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि भारत वित्‍त वर्ष 2023-24 से थर्मल कोल (ताप विद्युत संयंत्रों में उपयोग आने वाला कोयला) का आयात करना रोक देगा। 
 जोशी गुजरात के केवडि़या में 17 और 18 फरवरी, 2020 को कोयला क्षेत्र को आगे ले जाने के उपायों के बारे में आयोजित चिंतन शिविर की अध्‍यक्षता कर रहे थे।


शिविर से अलग मीडिया से बातचीत करते हुए  प्रह्लाद जोशी ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले प्रतिनिधि भारतीय कोयला क्षेत्र की विभिन्‍न बाधाओं को दूर करने तथा नवाचारी समाधान प्रदान करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं।