उत्तर बस्तर कांकेर 29 फरवरी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत जिले के निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश की कार्यवाही 01 मार्च से 31 मार्च तक प्रारंभ की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे ने बताया कि संबंधित विद्यालयों के प्रारंभिक कक्षा में 25 प्रतिशत तक की सीमा में आरक्षित सीटों में पात्र बी.पी.एल के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग तथा एच.आई.व्ही. पॉजीटिव (माता-पिता/बच्चे) पात्र होंगे।