सेहत के लिए दौड़ आवश्यक

  रायपुर, 29 फरवरी । सुपोषण अभियान के तहत सेहत और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मुंगेली जिले में पहली बार आज 29 फरवरी को  मुंगेली मैराथन (रन फार मुंगेली) का आयोजन किया गया जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा।


मैराथन (रन फार मुंगेली) सुबह 7 बजे से स्थानीय विश्राम भवन से प्रारंभ हुई। मैराथन रन फार मुंगेली में जिले के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय  धावक केन्या देश के श्री साइमन और चकलीन सहित 19 राज्यों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दौड़ लगायी।