संविधान की दसवीं अनुसूची में अध्‍यक्ष की भूमिका पर


      जयपुर, 27 फरवरी । राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ के तत्‍वावधान में संविधान की दसवीं अनुसूची के अन्‍तर्गत अध्‍यक्ष की भूमिका विषय पर राजस्‍थान विधानसभा में शनिवार 29 फरवरी को एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गयी है । सेमिनार के समापन सत्र के मुख्‍य अतिथि राज्‍यपाल श्री कलराज मिश्र होंगे ।


      राजस्‍थान विधानसभा के अध्‍यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने बताया‍ कि राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के तत्‍वावधान में संविधान की 10वीं अनुसूची के अन्‍तर्गत अध्‍यक्ष की भूमिका पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन शनिवार को प्रात: 11 बजे राज्‍यसभा के उप सभापति श्री हरिवंश करेंगे।     


      सेमिनार के प्रथम सत्र के मुख्‍य अति‍थि ओडिशा विधानसभा के अध्‍यक्ष डा. सूरज नारायण पात्रो होंगे । द्वितीय सत्र के मुख्‍य अतिथि भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त श्री सुनील अरोडा होंगे । दूसरे सत्र की अध्‍यक्षता कर्नाटक विधानसभा के अध्‍यक्ष श्री विश्‍वेश्‍वर हेगडे कांगडी करेंगे । सेमिनार में राजस्‍थान विधानसभा के समस्‍त विधायकगण भाग लेंगे ।