सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा परिणाम घोषित


नई दिल्ली New Delhi , 19 फरवरी । संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। यह परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।  


परीक्षा के प्रत्येक चरण में इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके द्वारा, निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा किए जाने के अध्यधीन पूर्णतया अनंतिम है। अर्हक घोषित किए गए उम्मीदवारों को 27 तथा 28 जून, 2020 को आयोजित की जाने वाली सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक (प्रधान) परीक्षा, 2020 में भाग लेना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे खान मंत्रालय द्वारा जारी सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक परीक्षा, 2020 की नियमावली तथा आयोग द्वारा जारी परीक्षा नोटिस सं. 02/ 2020-जियो., दिनांक 25.09.2019 का अवलोकन करें, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


उम्‍मीदवार अपने ई-प्रवेश पत्र, सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक (प्रधान) परीक्षा, 2020 के प्रारंभ होने से लगभग 3 सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 से संबंधित अंक तथा कट ऑफ अंक, सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक परीक्षा, 2020 की संपूर्ण प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात् सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक परीक्षा, 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा के उपरांत ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में, सम्‍म‍िलित भूवैज्ञानिक (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए केंद्र/विषय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।


संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. (011) 23388088/ 23385271/ 23381125/ 23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।