किसानों की आशा के विपरीत रहा बजट - रामपाल जाट


जयपुरJaipur ,20 फरवरी ।  राज्य के किसानों Farmer को आशा थी कि इस बजट में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल उत्पादन का 35% खरीदा जाएगा परंतु राज्य सरकार ने अपनी ओर से खरीद व्यवस्था में किसानों को सहयोग नहीं दिया।
 इससे किसानों की आय प्रभावित होगी राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तरह किसानों के प्रति उनकी उपज को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।


राम पाल जाट ने कहा कि किसान आंदोलनों मैं राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केंद्र बनाने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
 प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केंद्र बनाने से खरीद में आ रही बाधाओं से किसानों को राहत मिलती समय और धन की भी बचत होती।बेसहारा पशुओं से किसानों की फसल सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।