केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों को जमकर कोसा


जयपुर Jaipur ,20 फरवरी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोतAsok Gehlot  जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने आज विधान सभा में राज्य का बजट पेश करते हुए केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों को जमकर कोसा ।
 


गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि केन्द्र की नीतियों के कारण देश में आर्थिक संकट पैदा हो गया है ।देश आर्थिक दृष्टि से बूरे दौर से गुजर रहा है । केन्द्र की आर्थिक नीतियों का असर राज्यों पर प्रतिकूल असर पड रहा है । भारत सरकार से राज्यों को मिलने वाली मदद व अंशदान मिलना बंद सा हो गया है ।