हर आंख का हर आंसू पोंछ सकू' : मुख्यमंत्री


जयपुर, 20 फरवरी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधान सभा में बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी केन्द्र सरकार को जमकर घेरा ।
  गहलोत ने सुनाया 
   नोटबंदी से बर्बादी पर वो बोलते नहीं 
  जीएसटी के झटकों पर मुँह खोलते नहीं,
  उनके आँकड़े ही दिखाते हैं उन्हें आईना
 वो फिर भी मुकर कर सच को तौलते नहीं।'


गहलोत यहीं नहीं रूके ,उन्होने कहा केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राजस्व में जो गिरावट आ रही है, उसके खामियाजे के रूप में हमारे प्रदेश को जो share in central taxes मिलता है उसमें 10 हजार 362 करोड़ रुपये काटे जा रहे हैं। केन्द्र सरकार तो कई तरीकों से धन जुटा लेती है, जैसे RBI से रुपये लेकर, Air India-BPCL में विनिवेश करके, LIC में हिस्सेदारी कम करके जबकि राज्यों के पास कोई विकल्प नहीं है


गहलोत ने कहा लेकिन, मैं इन चुनौतियों के बावजूद भी सदन को यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि राष्ट्रपिता का यह कथन 'मेरी यह प्रबल कामना है कि हर आंख का हर आंसू पोंछ सकू' मुझे हर पल प्रेरित करता रहेगा क्योंकि हमें एहसास है कि प्रदेशवासियों ने विश्वास करके मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा करने का अवसर दिया है। इसलिए, इस बजट में हमने कोशिश की है, कि विकास की राह बाधित ना हो ।