गुरु परम पूज्य होते हैं । राजेन्द्र सेन


जयपुर 29 फरवरी । जयपुर में मोती डूंगरी स्थित दादू दयाल संस्कृत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि समाज में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान सदा से माना जाता है गुरु परम पूज्य होते हैं ।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि साल भर गुरु जन आप को शिक्षा देते हैं अब आपकी परीक्षा की घड़ी है आप सभी परीक्षा मैं अच्छे अंक लाकर अपने गुरुजनों को गुरु दक्षिणा दें तभी गुरु का शिक्षा देना और शिष्य का ज्ञान लेना सार्थक होगा। उन्होंने इस अवसर पर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
समारोह में ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार स्वामी विशिष्ठ अतिथि थे । समारोह की अध्यक्षता महाविद्याल की प्राचार्या ड्रा मेघा शर्मा  ने कि मंच संचालन विजया ने किया ।