जयपुर, 29 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इस सोच के साथ काम कर रही है कि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़कों के क्षेत्र में 70 साल में काफी काम हुआ है। आप सबके सहयोग से सरकार प्रदेश की तरक्की को और गति देगी।
गहलोत शनिवार को स्वामी केशवानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी के वार्षिक उत्सव में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही पेश बजट में सभी वगोर्ं के उत्थान के लिए घोषणाएं की हैं। विशेषकर युवा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 साल पहले राजस्थान के विद्यार्थी इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य प्रोफेशनल विषयों की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे। यहां इन विषयों के लिए संस्थान नहीं होने से कई बच्चे वंचित रह जाते थे। मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल में हमने मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को अनुमति दी, जिससे प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों का जाल बिछ गया। हमारे इस फैसले से प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की तस्वीर बदल गई। आज यहां के युवा इन संस्थानों में पढ़कर देश-दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं।