जयपुर, 29 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का 2 से 8 मार्च तक प्रदेश भर में आयोजन किया जाएगा।
निदेशक महिला अधिकारिता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ 2 मार्च को जयपुर स्थित कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में किया जाएगा।