आकडों को छिपाने का दुस्साहस किया भारत सरकार ने : मुख्यमंत्री


जयपुर Jaipur ,20 फरवरी । राजस्थान के मख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot  ने भारत सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि पहली बार आकडों का छिपाने का दुस्साहस किया है भारत सरकार ने ।
 


गहलोत ने आज विधान सभा में अगले वित्तिय वर्ष का बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । उन्होने कहा कि भारत सरकार ने आकडों को छिपाने का काम पहली बार किया है , यह भारत सरकार का दुस्साहस है दुसाहस है ।
 


उन्होने कहा चुनाव आयोग को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग Elaction commission  ने लोकतंत्र की धज्जियां उडा दी , दिल्ली विधान सभा चुनाव में । उन्होने कहा कि यह पहली बार हुआ कि किसी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रतिशत जारी करने की मांग आयोग से करनी पडी । उन्होने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी हदे पार कर दी ।