सांभर झील में पक्षी मरे ’’एवियन बोच्यूलिज्म’’के कारण

जयपुर, 21 नवम्बर। राजस्थान सरकार ने आज कहा कि सांभर झील एवं इसके भराव क्षेत्र में पिछले दिनों से अचानक मृत पाये जा रहे प्रवासी एवं देशी पक्षियों की मौत का कारण एवियन बोच्यूलिज्म पाया गया है, जो कि क्लोस्टिूडियम बोच्यूलिज्म (Clostridium botulism)  नामक जीवाणु के संक्रमण से होता है।



राज्य के पशुपालन मंत्री  लालचंद कटारिया ने बताया कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली(उ0प्र0) की आज प्राप्त रिपोर्ट में इस रोग की पुष्टि हो गयी है। इस रिपोर्ट से राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा पक्षियाें की असामयिक मृत्यु के नियंत्रण के लिए उठाये जा रहे कदम सही प्रमाणित हुये हैं।


कटारिया ने बताया कि अब तक 735 बीमार पक्षियों का उपचार किया गया है जिनमें से 368 जीवित हैं जबकि 36 को पुनः आकाश में छोडा जा चुका है। फाइल फोटो साभार गूगल