मुम्बई, 22 नवम्बर ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वी राज चव्हाण ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन होगा , जवाब नहीं दिया ।
चव्हाण ने एनसीपी के नेता के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों दलो: कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी: की बैठक सकारानात्मक हुई है , यह बैठक कल भी जारी रहेगी ।