नयी दिल्ली, 24 नवम्बर । महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने को लेकर शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से कल रात दायर याचिका पर आज सुनवाई की ।
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना सहित तीनों दलों के अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द फलोर टेस्ट करवाने और फलोर टेस्ट का सीधा प्रसारण करनाने की मांग की । सु्प्रीम कोर्ट कल इस मामले में फैसला देगा ।