इंतजार करना पडेगा इलेक्ट्रिक बसों के लिये

जयपुर,22 नवम्बर । रोडवेज बस यात्रियों को इले​क्ट्रिक बसों में ​सफर करने के लिए अभी ओर 
इंतजार करना पडेगा ।
 


रोडवेज ने जयपुर —दिल्ली के बीच इेलक्ट्रिक बसे संचालित करने का ऐलान किया था लेकिन इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के टेंडर  किन्ही कारणों से फेल हो गये है । ऐसे में​ फिर से बसोें की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनानी होगी । रोडवेज सूत्रों का कहना है कि इस प्रकिया में 5 महिने का समय लग सकता है ।